हरिद्धार : आज महाशिवरात्रि पावन पर्व है। हर की पौड़ी पर शाही स्नान के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। एक अप्रैल से कुंभ शुरू होने वाला है , लेकिन पहले शाही स्नान के लिए कोविड से बचाव की कुंभ मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू हो गई है।

कोविड बचाव के अंतर्गत हरिद्धार आने वाले हर व्यक्ति को कुंभ मेला पोर्टल पर पंजीकरण और 72 घंटे पूर्व की कोविड निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। एसओपी लागू होने की अवधि से पहले हरिद्धार आकर होटलों, धर्मशाला और आश्रमों में ठहरने वाले लोगों की भी कोविड जांच की जाएगी। बॉर्डर और मेला क्षेत्र में कोविड टीम रैंडम जांच भी करेंगी।
महाशिवरात्रि पर अखाड़ों के पहले शाही स्नान पर एसओपी का पालन करना होगा, हरिद्वार आने वाले हर व्यक्ति के लिए पंजीकरण कराना जरूरी होगा और बार्डर पर रैंडम जांच की जाएगी। जिले के सभी बार्डर पर पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौजूद रहेंगी।

हेलीकाप्टर द्वारा पुष्पवर्षा
सत्ता की कमान संभालते ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सबसे पहले हरिद्धार कुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा की। रावत ने कहा महाशिवरात्रि पर्व पर पहले शाही स्नान में श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी।

शिवभक्तों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को पौड़ी एसएसपी पी. रेणुका देवी नीलकंठ धाम पहुंची। धाम में उन्होंने शिवभक्तों की सुरक्षा दृष्टिगत क्षेत्र का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थायें चाकचौबंद करने के निर्देश दिए।