आगरा स्थित ताजमहल में एक फिर हंगामा हुआ है. दरअसल, महाशिवरात्रि के मौके पर हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग ताजमहल में पहुंच गए और शिव आराधना करने लगे. मुख्य गुंबद के सामने शिव की आराधना करते हुए हिंदूवादी संगठन के लोगों को सीआईएसएफ ने दबोच लिया है. इसमें हिंदू महासभा की प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर भी शामिल है.

ताजमहल को तेजोमहालय कहने वाले अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की प्रांत अध्यक्ष महिला नेता मीना दिवाकर ताजमहल के अंदर पहुंची और मुख्य गुम्बद के सामने शिव स्रोत का पाठ शुरू कर दिया। जैसे ही ताज की सुरक्षा संभाल रही CISF के सिपाहियों ने यह देखा तो तत्काल महिला सिपाहियों को बुलाकर मीना दिवाकर को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उनकी सूचना पर थाना ताजगंज पुलिस मीना दिवाकर को थाना ताजगंज ले आई।

पहले भी ताजमहल पर शिव चालीसा पढ़ चुकी है मीना दिवाकर
मीना दिवाकर पूर्व में ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर जाकर आरती और शिव चालीसा पढ़ चुकी है। मामले का वीडियो वायरल होने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद सावन में कांवड़ लेकर ताजमहल जाने के प्रयास में भी उन पर मुकदमा दर्ज हुआ था।
चार महीने पहले विजयादशमी पर हिंदूवादी नेता ने किया था शिव चालीसा का पाठ
चार महीने पहले विजयादशमी पर्व पर हिंदू जागरण मंच के नेता ने ताजमहल परिसर में भगवा झंडा लहराकर शिव चालीसा का पाठ किया था। जानकारी के बाद CISF के जवानों ने हिंदूवादी नेता को पकड़ लिया था। हालांकि थोड़ी देर बाद ही पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया था। इस घटना से पहले भी ताजमहल में पांच बार हिंदूवादी संगठन के नेताओं द्वारा भगवा लहराया जा चुका है