दिल्ली : बंगाल और असम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये बीजेपी का प्रचार प्रसार पूरे शबाब पर है । असम में बीजेपी की सरकार है और बीजेपी यहां दोबारा सत्ता में लौटने की पूरी कोशिश कर रही है । वहीं, बंगाल में पहली बार सरकार बनाने की खातिर पूरी ताकत झोंक दी हैं ।
प्रचार-प्रसार में कोई कमी न रहे । इसके लिये बीजेपी की ओर से देश भर के बड़े नेता चुनावी राज्यों का रुख कर रहे हैं । कई लोगों की अलग अलग ड्यूटी लगायी गयी है । बीजेपी की तरफ से सबसे ज्यादा मांग प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की है । विशेषकर यूपी के सीएम के कार्यक्रमों की मांग सभी प्रत्याशी कर रहे हैं । हर प्रत्याशी की कोशिश है कि योगी उनके क्षेत्र में प्रचार करने आये । इसी को देखते हुए योगी के बीजेपी ने अपने सबसे फायर ब्रांड चेहरे को प्रचार के मैदान में उतार दिया है । बंगाल चुनाव के लिये योगी को भाजपा ने अपना स्टार प्रचारक भी बनाया है । फिलहाल उनके दो दिन के कार्यक्रम तय हुए हैं । 16 मार्च को योगी असम में प्रचार करेंगे तो 17 मार्च को बंगाल में बीजेपी प्रत्याशियों के लिये वोट की अपील करेंगे ।
बंगाल में होने वाले चुनाव के लिये योगी आदित्यनाथ ने 2 मार्च को मालदा में जनसभा की थी । माना, ये जा रहा है कि जैसे जैसे प्रचार आगे बढ़ेगा, बीजेपी बंगाल में उनसे कई सभा और रैलियां करवायेंगी