हरिद्वार में महाकुंभ 2021 जारी है. महाशिवरात्रि पर शाही स्नान के मौके पर हर की पौड़ी पर लाखों श्रद्धालु जुटे थे. इस दौरान लोगों से सिर्फ तीन डुबकी लगाने की अपील की गई.
हरिद्वार. धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. वैसे तो उत्तराखंड सरकार की तरफ से महाकुंभ का आयोजन एक अप्रैल से 28 अप्रैल तक किया जाना है, लेकिन महाशिवरात्रि के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और अखाड़ों के साधु-संतों ने हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर शाही स्नान किया. शाही स्नान के लिए राज्य सरकार की तरफ से भी तैयारी की गई थी. कोरोना संक्रमण के चलते हरिद्वार में खास इंतजाम किए गए. इस दौरान हर की पौड़ी पर अनाउंसमेंट के जरिए लोगों से अपील भी की गई. लोगों को लगातार लाउडस्पीकर से दिशा-निर्देश दिए जा रहे थे.

लोगों से कहा गया, “शाही स्नान शुरू हो चुका है, कृपया अपने नजदीकी घाट की तरफ जाएं.” भीड़ बढ़ने पर लोगों से गंगा में तीन डुबकी लगाने को भी कहा गया. बाद में लोगों से कहा गया, “कृपया बार-बार डुबकी ना लगाएं, तीन डुबकी-एक स्नान.”
30 दिन का होगा महाकुंभ
हरिद्वार महाकुंभ 2021 को लेकर उत्तराखंड सरकार ने स्थिति साफ कर दी थी. कोरोना वायरस की महामारी के चलते महाकुंभ सिर्फ 30 दिन का होगा. राज्य के मुख्य सचिव ओम प्रकाश के मुताबिक महाकुंभ सिर्फ 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच ही होगा. ऐसे में अब सिर्फ 30 दिन का ही महाकुंभ होगा.