उत्तराखंड में मंत्रीमंडल के गठन की कवायद शुरु हो गयी है । आज शाम चार बजे तक स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जायेगी । इससे पहले शुक्रवार सुबह एक बड़ी डेवलपमेंट हुई, जब मदन कौशिक को बीजेपी ने राज्य का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया । इसके बाद ये साफ लग रहा है कि निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष और कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत को तीरथ सिंह रावत के मंत्रीमंडल में जगह पक्की है ।
जानकारी के मुताबिक शाम 5 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें 11 मंत्री शपथ लेंगे । नये मंत्रीमंडल में क्षेत्र, जाति, अनुभव, युवा जोश और महिला कोटे से एक मंत्री शपथ ले सकते हैं । ऐसे भी कयास लगाये जा रहे हैं कि त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रीमंडल के कई मंत्रियों की छुट्टी तय हैं । हालांकि, अंतिम समय तक सभी विधायक अपने पक्ष में लॉबिंग करने में जुटे हुए हैं ।
इससे पहले बीजेपी महासचिव और उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने News1India से बातचीत करते हुए कहा कि आज शाम 4 बजे तक सभी कयासों पर विराम लग जायेंगे । केंद्र से स्वृकीर्ति मिलने के बाद सभी नाम सामने आ जायेंगे और शपथ ग्रहण समारोग होगा ।