शुक्रवार को नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कैबिनेट का विस्तार किया गया. राजभवन में 11 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. नयी सरकार में 8 कैबिनेट मंत्री होंगे और 3 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार । धन सिंह रावत, रेखा आर्य और स्वामी यतिश्वारानंद सरकार में राज्यमंत्री बनाये गये है । वहीं, त्रिवेंद्र सरकार में मंत्री रहे मदन कौशिक को संगठन में भेजा गया है और प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है । उनकी जगह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को संगठन से सरकार में भेजा गया है और उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है ।
ये बने मंत्री
1. सतपाल महाराज
2. बंशीधर भगत
3. हरक सिंह रावत
4. बिशन सिंह चुफाल
5. अरविंद पांडेय
6. सुबोध उनियाल ने
7. गणेश जोशी ने
8. यथपाल आर्य
9. स्वामी यतीश्वरानंन्द
10. धन सिंह रावत ने
11. रेखा आर्य ने ली
त्रिवेंद्र सरकार में थे 9 मंत्री
गौरतलब है कि पिछली त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में 9 विधायक मंत्री बनाए गए थे. इस बार 7 पुराने मंत्री हैं, जबकी 4 नए चेहरों को कैबिनेट में जगह दी गई है.