सुपौल : बिहार के सुपौल जिले में एक हर्दय विदारक घटना हुई है । यहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने फांसी लगाकर जान दे दी है । मृतकों में मां, बाप और तीन बच्चे हैं । शुरुआती जानकारी के मुताबिक, परिवार आर्थिक तंगी से गुजर कर रहा था । जिसके कारण परिवार ने खौफनाक कदम उठाया है ।
बताया जा रहा है कि सुपौल जिले के राघोपुर पंचायत के वार्ड 12 में रहने वाले मिश्री लाल साह के घर से बदबू आ रही थी । आस पास के लोगों ने घर का ताला तोड़ा और अंदर की हालत देखा ता सन्न रह गये । घर के पांच सदस्य फंदे पर लटके हुए थे । मृतकों में मिश्री लाल साह 50 साल उनकी पत्नी रेणु देवी 45 वर्ष, उनकी दो नाबालिग बेटी और एक बेटा है। आस पड़ोस के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । मौके पर एसपी सहित कई प्रशासनिक लोग पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया ।
फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है और शुरुआती जांच में इस के पीछे आर्थिक तंगी वजह बतायी जा रही है । आस पास के लोगों का कहना है कि परिवार कुछ समय से लोगों से मिलना जुलना भी कम कर चुका था । ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि परिवार ने सामुहिक तौर पर खुदकुशी का फैसला लिया होगा । पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है ।