शामली: जिले में रहने वाले एक युवक ने शामली कोतवाल से अपनी शादी कराने की गुहार लगाई है। युवक DM, SDM और CM तक शादी की गुहार लगा चुका है। शख्स ने अपने जीवनयापन के लिए कोतवाल के यहां प्रार्थना पत्र भेजकर पत्नी की इच्छा जाहिर की है। शादी की इच्छा रखने वाले शख्स का नाम अजीम है और हाइट कम होने की वजह से उसका शादी का सपना टूट गया है। शादी के लिए उसकी हाइट कम है, कई बार रिश्ते भी आए हैं लेकिन शादी तय नहीं पाई।
घर बसाने की ख्वाहिश
दरअसल, हम जिस युवक की बात कर रहे हैं वो कैराना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जुड़वा कुआं का रहने वाला है। नाम अजीम मंसूरी है। अजीम मंसूरी पिछले कई वर्षों से शादी की राह देख रहा है लेकिन कम हाइट होने की वजह से उसकी शादी नहीं हो पा रही है। अजीम का कहना है कि वो कोतवाली पर आया था, पुलिस वालों ने कहा था हम देखेंगे आपके लिए लड़की और अगर लड़की मिल गई तो आपकी शादी करा देंगे। अजीम ने बताया कि उसने एसडीएम, एसपी और कोतवाल को प्रार्थना पत्र दिया था कि उसकी शादी कराओ। प्रार्थना पत्र पर गौर नहीं किया गया, ख्वाहिश है कि उसका भी घर बस जाए।
‘रात को नींद भी आती है’
अजीम का कहना है कि ‘वो बहुत परेशान है. पत्नी के बगैर रात को नींद भी आती है। कई बार प्रार्थना पत्र दे चुका हूं लेकिन कोई सुनवाई नहीं करता। अजीम की ख्वाहिश है कि जब शादी हो जाएगी तब वो हनीमून के लिए गोवा, शिमला या फिर और मनाली जाएगा।’