लखनऊ: समाजवादी पार्टी  के सांसद मो. आजम खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. आजम खान के खिलाफ रामपुर पुलिस ने 11 मामलों में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. बताया जाता है कि यह सभी मामले थाना गंज क्षेत्र के डूंगरपुर से जुड़े हैं. यहां पूर्व की सपा सरकार में आसरा कॉलोनी बनवाने के लिए घरों को तोड़ा गया था और वहां के लोगों से मारपीट भी की गई थी. इसे लेकर कुल 11 मुकदमे दर्ज हुए थे. हालांकि इसमें पहले आजम खान का नाम नहीं था, लेकिन विवेचना के बाद जांच में उनका नाम भी सामने आया था.

IPC की धारा 120वीं के तहत बनाया आरोपी

इन मुकदमों में अब पुलिस ने सपा सांसद आजम खान का नाम भी शामिल किया है. डूंगरपुर प्रकरण में साजिशकर्ता मानते हुए आजम खान को आईपीसी की धारा 120वीं के तहत आरोपी बनाया गया है. एडिशनल एसपी संसार सिंह ने बताया कि आसरा कॉलोनी डूंगरपुर की जमीन पर कब्जा करने से संबंधित मामले में 11 अभियोगों में मोहम्मद आजम खान के खिलाफ साक्ष्य एवं सत्यता के आधार पर माननीय न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल किया गया है.