कोलकाता : अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालय संभालने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है । कोलकाता स्थित पार्टी कार्यलय में उन्होंने टीएमसी की सदस्यता ली ।
टीएमसी में शामिल होने के तुरंत बाद ही यशवंत सिन्हा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुअ कहा कि देश आज अभूतपूर्व स्थिति का सामना कर रहा है । आज लोकतंत्र खतरे में है । केंद्र सरकार हर संस्थान को कमजोर कर रही है । न्यायापालिका तक को कमजोर किया गया है । सरकार को अपने खिलाफ आवाज उठाने वाले लोग पसंद नही है । बीजेपी के सभी पुराने घटक दल आज साथ छोड़ चुके हैं ।
2014 के बाद से ही यशवंत सिन्हा केंद्र सरकार पर हमलावर हैं । 2014 में उनके बेटे को पार्टी ने उनके संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया । जयंत सिंन्हा चुनाव जीते और केंद्र में मंत्री भी रहे । 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें सीएम की कुर्सी देगी । लेकिन, ऐसा हुआ नहीं । जिसके बाद उन्होंने हर मंच के केंद्र सरकार की आलोचना की और बीजेपी विरोधी मंचों पर भी नजर आये ।
यशवंत सिन्हा पूर्व IAS अधिकारी है औऱ 1984 में सेवा से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया । फिर राज्यसभा के सांसद बने । झारखंड के हजारीबाग को उन्होंने अपना संसदीय क्षेत्र बनाया और वहां से निर्वाचित भी हुए । यशवंत सिन्हा अटल सरकार में वित्त मंत्रालय जैसे अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाल चुके है ।