इंग्लैंड को भारत ने टेस्ट सीरीज में 3-1 की अंतर से हराया था । जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि 5 टी20 मैच और 2 एकदिवसीय मैचों में भारत इसी अंदाज से इंग्लैंड को मात देगा । लेकिन, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गये पहले टी 20 मैच में भारतीय फैंस को निराशा हाथ लगी । इंग्लैंड ने पहले मैच में भारत को 8 विकेट से हरा दिया ।
इस मैच में इंग्लैंड की टीम हर मोर्चे में बेहतर नजर आयी । हालांकि, इस सीरीज में अभी 4 मैच बाकि हैं और पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम टेस्ट सीरीज की तरह इसमें भी वापसी करेगी । लेकिन, इस मैच में एक ऐसा रिकोर्ड बना जो भारतीय क्रिकेट के प्रशंसक और विराट कोहली के फैन के तौर पर आप इसे याद नहीं करना चाहेंगे ।
विराट कोहली मैच में खाता नहीं खोल पाये । बतौर कप्तान विराट 14वीं बार अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में खाता खोले बगैर आउट हो गये । उन्होंने पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के 13 जीरो पर आउट होने के रिकोर्ड को पीछे छोड़ दिया । महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव भी 11 ऍर 10 बार बगैर खाता आउट हो चुके थे ।