देहरादून: दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की एक कोच में अचानक आग लग गई, आग लगने से यात्रीयों में हड़कंप मच गया। हादसा हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर कांसरो फॉरेस्ट रेंज के पास हुआ। कोच में आग लगने से पूरे ट्रेन में हड़कंप मच गया लेकिन चालक के सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को जंगल में ही रोक दिया और फौरन कोच खाली करवाया गया। इसके बाद जिस कोच में आग लगी थी उसे फौरन ट्रेन से अलग कर दुसरे बोगियों को सुरक्षित बचा लिया गया। जानकारी के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित बचा लिए गए हैं। रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार दोपहर 12:30 बजे की है।
ट्रेन जब राजाजी टाइगर रिजर्व की कंसरो रेंज से होकर गुजर रही थी तभी अचानक ट्रेन के सी 4 कोच में आग लग गई। यात्रीयों ने फौरन इमरजेंसी चेन खींचकर ट्रेन के चालक को इसकी सूचना दी। चालक ने समय रहते ही फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को जंगल के बीच में रोक दिया। ट्रेन रुकते ही सभी यात्रीयों को फौरन कोच से बाहर निकला गया जिसके बाद चालक ने उस कोच को ट्रेन से अलग कर दिया। देखते ही देखते आग पूरे कोच में फैल गई।