देहरादून: हरिद्वार में एक अप्रैल से महाकुंभ लगने जा रहा है. कुंभ की तैयारियों को लेकर सीएम तीरथ सिंह रावत के बेहद सजग है. उनके सत्ता संभालते ही ये बड़ा आयोजन है. जिसमें वो कोई कमी नहीं रहने देना चाहते. मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया है कि मेले की अवधि में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

1 अप्रैल से लागू होगी अधिसूचना

मुख्य सचिव ने शुक्रवार को बताया कि कुंभ की अधिसूचना एक अप्रैल से ही लागू होगी. जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि मेला एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक कराये जाने पर विचार चल रहा है.

Kumbh Mela 2021 Bathing Dates | Kumbh Mela Haridwar Uttarakhand Gov

लानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट

सरकार द्वारा कुंभ का नोटिफिकेशन जारी होते ही हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में सभी नियम लागू हो जाएंगे. कोरोना के लिए जारी की गई केंद्र और राज्य सरकार की एसओपी का पालन करना सभी को अनिवार्य होगा. बता दें कि हरिद्वार आने वाले हर श्रद्धालु और संतों को भी कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी. इसके साथ ही सरकारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा. हालांकि संतों ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना एसओपी को लेकर विरोध जताया है.