भाजपा नेताओं और हिमाचल प्रदेश के बीच एक बहुत ही दिलचस्प कनेक्शन है । आप इसे अपने सुविधानुसार कुछ भी कह सकते हैं । हम आपके सामने जो तथ्य रखेंगे, उसे जानने के बाद आप भी मानेंगे की पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश बीजेपी नेताओं के लिये गुड लक चार्म लेकर आता है और उन नेताओं को बड़ा पद मिलता है । उनका कद बड़ा हो जाता है ।
सबसे पहले बात तीरथ सिंह रावत की, जिन्हें उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है । तीरथ सिंह रावत वैसे तो संगठन स्तर पर कई जिम्मेदारियों को निभा चुके हैं । लेकिन, हम बात हिमाचल कनेक्शन की कर रहे हैं । तीरथ सिंह रावत को बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव का प्रभारी बनाया था ।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर जो संघ से जुड़े हुए थे और हिमाचल में संगठन मंत्री के तौर पर काम कर चुके थे । 2014 हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बहुत कम लोग उनके नाम से वाकिफ रहे होंगे । लेकिन, ये हिमाचल कनेक्शन कहिये कि वो सीधे सीएम की कुर्सी पर आसीन हो गये ।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लंबे वक्त तक संगठन पदाधिकारी के तौर पर हिमाचल में काम कर चुके हैं । मोदी जब भी हिमाचल की बात आती है तो इस बात का जिक्र भी करते हैं । उसके बाद ही 2001 में नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम बने और आज देश के पीएम है । इनके अलावा भी कई नाम है जो बीजेपी के पदाधाकारी के तौर पर हिमाचल में काम कर चुके हैं और आज कई बड़े पदों में आसीन हैं । उत्तर प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडे बीजेपी के प्रभारी के तौर पर हिमाचल में काम कर चुके हैं । मंगल पांडे के प्रभारी रहते ही पहाड़ी राज्य में बीजेपी की सरकार बनी थी । श्याम जाजू राज्य सभा सांसद है, वह भी सह प्रभारी के तौर पर हिमाचल में पार्टी का काम कर चुके हैं ।