उत्तराखंड राजनीति में हाल ही में बड़ा बदलाव हुआ है। बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बदलने के बाद संगठन में भी जल्द बदलाव की उम्मीद है और बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने खुद इसके संकेत दिए हैं। बीजेपी अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि जरूरत पड़ने पर संगठन की टीम में भी बदलाव किया जा सकता है। मदन कौशिक ने साफ कहा है कि जो लोग निष्क्रिय होंगे उन्हें संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, संगठन में सिर्फ एक्टिव लोगों की जरूरत है। जो लोग संगठन के साथ मिलकर बेहतर काम कर रहे हैं सिर्फ उनको ही संगठन में रखा जाएगा।

बता दें कि मदन कौशिक शुक्रवार को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बलिदानों से बना प्रदेश है, शहीदों के बलिदान से ही उत्तराखंड का निर्माण हुआ है। इसीलिए हमारा कर्तव्य है कि हम उत्तराखंड को शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाएं। शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है ताकि हम उत्तराखंड को समृद्ध और वैभवशाली प्रदेश बना सकें।