1 अप्रैल 2021 से देश के 8 सार्वजनिक बैंकों के चेक से भुगतान बंद हो जाएगा। ऐसे में अगर आपका बैंक खाता भी इन सार्वजनिक बैंक में है तो समय रहते चेक बुक बदलवा ले क्योंकि उसके बाद इन बैंकों के चेक से कोई भुगतान नहीं होगा।
ये 8 बैंक वो है जिनकी हाल ही में दूसरे बैंकों में विलय हुआ है। बैंकों का विलय होने से खाता धारकों के खाता नंबरों, IFSC व MICR कोड में बदलाव होने के कारण 1 अप्रैल 2021 से बैंकिंग सिस्टम पुराने चेक काे रिजेक्ट कर देगा। यहीं कारण है कि 1 अप्रैल के बाद इन बैंकों की सभी चेकबुक अमान्य हो जाएगी।
केंद्र सरकार ने 2020 में देना बैंक, विजय बैंक, कारपोरेशन बैंक, आंध्रा बैंक, ओरियंटल बैंक आफ कामर्स, यूनाइटेड बैंक, सिंडीकेट बैंक व अलाहबाद बैंक का विलय किया था और इन सभी बैंक के खाता धारकों की चेकबुक पहली अप्रैल से अमान्य हो जाएगी।

देना बैंक का बैंक आफ बड़ौदा, विजय बैंक का बैंक आफ बड़ौदा, कारपारेशन बैंक का यूनियन बैंक अाफ इंडिया, आंध्रा बैंक का यूनियन बैंक आफ इंडिया, ओरियंटल बैंक आफ कामर्स का पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक का पंजाब नेशनल बैंक, सिंडीकेट बैंक का कैनरा बैंक व अलाहबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय किया गया है।
अभी तक विलय होने वाले बैंकों की चेकबुक व एटीएम कार्ड मान्य थे लेकिन पहली अप्रैल से चेकबुक अमान्य हो रहे हैं और ATM कार्ड बदलने की प्रक्रिया भी आरंभ हो रही है। फिलहाल ग्राहकों के पुराने एटीएम चलते रहेंगे और बैंक ग्राहकों की मांग पर एटीएम बदलकर नए एटीएम कार्ड जारी करेगा।