देश में कोरोना का कहर थम नहीं रहा । एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है । खासकर कुछ राज्यों में हालात ज्यादा भयावह हैं । शनिवार को स्वास्थय मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किये हैं, वह चिंताजनक हैं ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 24,882 कोरोना संक्रमित मामले सामने आये है । इस वक्त देश भर में एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गयी है । चिंता की बात इसीलिये भी है की कुल मामलों में 87 फिसदी से ज्यादा मरीज सिर्फ सात राज्यों में है । जिस तरह से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, उससे कई जानकार अंदेशा जता रहे हैं कि यह कोरोना की दूसरी लहर हो सकती है ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में ही भारत के कुल एक्टिव मामलों का 63.57% मरीज मौजूद है। महाराष्ट्र में इस बार देखा जा रहा है कि ज्यादातर सोसायटी और उंची उंची बिल्डिंग में रहने वाले संक्रमित हो रहे हैं । इससे लगता है कि कोरोना को लेकर लोग लापरवाह हो रहे हैं ।
बात करें सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की तो इसमें सबसे उपर महाराष्ट्र है । इसके साथ ही केरल, पंजाब, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात जैसे राज्य हैं, जहां संक्रमितों के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं ।