होली आने वाली है । होली के साथ साथ लोकतंत्र का त्योहार चुनाव भी कई राज्यों में होने वाले हैं । वैसे तो देश के किसी भी हिस्से के चुनाव का अपना महत्व होता है । लेकिन, इस वक्त पूरे देश की नजर बंगाल पर टिकी हुई । देश की जनता के सामने बंगाल को लेकर कई तरह के प्रश्न खड़े हो रहे हैं ।
बंगाल में जहां सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस तीसरी बार सत्ता में लौटने की कोशिश कर रही है । वहीं, बीजेपी पहली बार बंगाल में सरकार बनाने की कोशिशों में लगी हुई है । बंगाल में लड़ाई सीएम ममता बनाम पीएम मोदी की हो गयी है । दोनों दलों के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है । चुनाम प्रचार के दौरान ममता बनर्जी घायल हो गयी थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया । ममता बनर्जी ने आरोप लगाया की उन्हें जान बूझकर घायल किया गया । उनकी पार्टी ने आरोप लगाया कि उनकी नेता को मारने की कोशिश हुई । इस मामले में अभी जांच चल रही है । शुरुआती जांच में पता चला है कि ये महज एक दुर्घटना थी ।
अब ममता बनर्जी ने एलान किया है कि वह व्हील चेयर पर बैठ कर प्रचार, रोड शो और रैली करेंगी । जिसके बाद अभिनेता और गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन ने ममता बनर्जी पर चुटकी ली है । अपने ट्वीट पर रवि किशन ने लिखा है कि व्हील चेयर पर दीदी बैठे, सबसे मांगे वोट .. 24 घंटे में प्लास्टर कटा, ये कैसी थी चोट । जोगिरा सरा रा रा रारा
आपको बता दें कि बंगाल में 8 चरणों में वोट डाले जायेंगे । पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होगी और 2 मई को नतीजे आयेंगे ।