उत्तर प्रदेश के अयोध्या में फिल्मी राम लीला का सफल आयोजन करने वाली टीम अब पीएम नरेंद्र मोदी की जीवनी पर ‘इंडिया इन माय वैन्स” नाम से फिल्म शूट करेगी ,पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर अब अयोध्या में फिल्म बनाई जाएगी इसकी शुरुआत 29 मार्च से होनी है.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में फिल्मी राम लीला का सफल आयोजन करने वाली टीम अब पीएम नरेंद्र मोदी की जीवनी पर ‘इंडिया इन माय वैन्स”नाम से फिल्म शूट करेगी. इसकी जानकारी अयोध्या में फिल्मी कलाकारों की रामलीला के आयोजक सुभाष मलिक बॉबी ने दी. फिल्म की शूटिंग भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में भी की जाएगी और यूपी, हरियाणा, पंजाब में भी इसकी शूटिंग होगी. फिल्म छह महीनों में सिनेमाघरों में नजर आएगी, फिल्म का नाम ‘इंडिया इन माय वैंस’ है, जिसका अर्थ मेरी नस-नस में भारत है।
उन्होंने बताया कि इसको वे खुद प्रोड्यूसर, डायरेक्टर रहेंगे. फिल्म इंडस्ट्री में 27 सालों से जुड़े बॉबी पहले भी कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.उन्होंने बताया कि मोदी पर बनने वाली फिल्म में कहानी 2014 से शुरू होगी। इसका 29 मार्च को मुहूर्त तय किया गया है.

कैप्टन राज माथुर निभा रहे हैं मोदी की भूमिका
इस फिल्म में मोदी की भूमिका कैप्टन राज माथुर निभा रहे हैं. अन्य भूमिकाओं मे सुरेंद्र पाल, रजा मुराद, बिंदु दारा सिंह, शहबाज खान, असरानी आदि के साथ कई बड़े स्टार दिखेंगे. इस फिल्म की शूटिंग भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या के साथ-साथ यूपी के अन्य जिलों और हरियाणा, पंजाब में भी होगी उन्होंने बताया कि यह फिल्म छह महीनों में सिनेमाघरों में नजर आएगी
मोदी पर कई सालों से सोच रहे थे फिल्म बनाना
सुभाष मलिक ने कहा- ‘प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर फिल्म बनाने की वह कई सालों से सोच रहे थे और यह भी कि उन्होंने देश को कहां से कहां लेकर आए हैं और जो हिंदुस्तान के लिए मोदी जी ने किया है हम कभी भूल नहीं सकते. युवाओं के लिए किसानों के लिए और वह हर इंसान के लिए अपने दिल में जगह रखते हैं. वह हर इंसान से डायरेक्ट जुड़ते हैं और उनके नजर में कोई भी छोटा या बड़ा नहीं है. आज तक हमारे देश को ऐसे प्रधानमंत्री नहीं मिले और जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं इस देश में दिन दुगुनी और रात चौगुनी तरक्की की है.

एक फिल्म और एक वेबसीरीज बन चुकी है मोदी पर
इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर एक फिल्म बन चुकी है. इसमें विवेक ऑबेरॉय ने मोदी का किरदार निभाया था, 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान इस फिल्म को रिलीज होना था, लेकिन चुनाव आयोग ने इस पर रोक लगा दी थी. यह फिल्म चुनाव के बाद रिलीज हुई थी, जो कुछ खास नहीं चली थी. इसके अलावा इसी दौरान मोदी पर एक वेबसीरीज भी बनी थी