निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी 30 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है । खास बात यह भी है कि इसी दिन फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी का जन्मदिन भी है । फिलम् में मुख्य किरदार निभा रहे अक्षय कुमार ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी है ।
फिल्म से जुड़े कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिये बताया है कि पिछले साल यानि की 2020 में इसी दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था । लेकिन, कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन होने के कारण फिल्म रिलीज नहीं हो पायी । लेकिन अब रोहित शेट्टी की फिल्मों के फैंस के लिये अच्छी खबर है कि फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है ।
इस फिल्म मे अक्षय कुमार के साथ साथ अजय देवगन, रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी ने कहा है कि फिल्म को पूरी लगन के साथ बनाया है और उन्हें उम्मीद है कि उनकी पीछली फिल्मों की तरह इस फिल्म को भी दर्शकों का प्यार मिलेगा ।