मोहनलालगंज से भारतीय जनता पार्टी सांसद कौशल किशोर के परिवार का हाईवोल्टेज ड्रामा जारी है. अब सांसद की बहू ने उनके घर के बाहर पहुंचकर अपने हाथ की नस काट ली. अंकिता की हालत अभी खतरे से बाहर है.
लखनऊ. मोहनलाल गंज से बीजेपी सासंद कौशल किशोर की बहू अंकिता ने खुदकुशी की कोशिश की. काकोरी स्थित सांसद के घर के बाहर अंकिता ने देर रात ब्लेड से कलाई की नस काट ली. खून से लथपथ अंकिता को फौरन सिविल अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है. अंकिता की सुरक्षा व निगरानी के लिए महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं.
खुदकुशी की कोशिश से पहले बनाया वीडियो
खुदकुशी की कोशिश से पहले अंकिता ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो पोस्ट किए जिसमें वह आत्महत्या की बात कह रही है. इन वीडियो में अंकिता अपनी मौत का जिम्मेदार पति आयुष के अलावा सांसद कौशल किशोर, अपनी विधायक सास जय देवी और आयुष के भाई को बता रही है. वीडियो में सासंद की बहू अंकिता रोते हुए नजर आ रही हैं. अंकिता सांसद के बेटे व अपने पति आयुष पर गंभीर आरोप लगाकर जान देने की बात कह रही हैं. वीडियो में अंकिता ने कहा है कि आयुष ने उसके साथ धोखा किया है.
वीडियो में क्या बोली अंकिता?
वायरल वीडियो में अंकिता ने कहा कि वह कब से इंतजार कर रही थी कि आयुष उनके पास आएगा. रविवार को आयुष मडियांव थाना पहुंचा था. उसने कहा कि आयुष से मिलने के लिए थाना गई थी, लेकिन पुलिसवालों ने कहा कि आयुष आया ही नहीं है. वीडियो में अंकिता ने पुलिस पर आयुष से मिले होने का आरोप भी लगाया. उसने कहा कि आयुष थाने में ही था, लेकिन नहीं मिला. वीडियो में अंकिता कह रही है कि तुम खुद कहते थे कि घर वाले मुझे प्यार नहीं करते. मैं हर कदम पर तुम्हारे साथ रही, लेकिन तुमने मेरा सब कुछ छीन लिया. तुम्हारा तो कुछ नहीं गया. तुम अपने घर वालों के पास चले गए. मेरे रूम का किराया भी जमा नहीं है. गैस सिलेंडर भी नहीं है. मैंने खाना खाया भी है या नहीं, तुमने ये तक नहीं पूछा. अब मैं बहुत दूर जा रही हूं. तुम याद रखोगे. मुझसे गलती हो गई, जो तुम्हारे साथ थी.