बैंकों के निजीकरण के विरोध में 9 यूनियनों के संगठन, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंकिंग यूनियन ने दो दिनों के हड़ताल का एलान किया है । सोमवार 15 मार्च मंगलवार 16 मार्च को देश भर के सरकारी बैंक बंद रहेंगे । बैंकों की हड़ताल के कारण जमा और निकासी, चेक क्लियरेंस और लोन संबंधी सभी सेवाएं प्रभावित रहेंगी ।
इस हड़ताल में देश भर के लगभग दस लाख बैंक कर्मचारी हड़ताल में शामिल हैं । हड़ताल के मद्देनजर सभी बड़े सरकारी बैंकों ने ग्राहकों को मैसेज दिया है कि हड़ताल से बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं ।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंकिंग के सदस्यों में ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन , ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन , नेशनल कंफेडरेशन ऑफ बैंक इम्प्लॉइज , ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और बैंक इम्प्लॉइज कंफेडरेशन ऑफ इंडिया आदि शामिल हैं। इंडियन नेशल बैंक एम्पलाईज फेडरेशन , इंडियन नेशनल बैंक आफीसर्स कांग्रेस , नेशनल आर्गनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स और नेशन आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफीसर्स भी हड़ताल की अपील में शामिल हैं।
आपको बता दें कि बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार के विनिवेश कार्यक्रम के तहत अगले वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी। जिसका विरोध बैंक यूनियन कर रहे हैं । यहां राहत की बात है कि प्राइवेट बैंक इस हड़ताल में शामिल नहीं है । इससे ग्राहकों को थोड़ी राहत रहेगी ।