नई दिल्ली: तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन को तीन महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन ना तो किसान और ना ही सरकार कोई भी अपनी बात से टस से मस होने को तैयार नहीं हो रहा है। किसान आंदोलन की वजह से तीन महीने से ज्यादा टाइम से गाजीपुर बॉर्डर पर NH-24 को भी बंद किया गया था, जिसके कारण गाजियाबाद और नोएडा से आने-जाने में लोगों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन सोमवार की सुबह आम लोगों के लिए राहत लेकर आई क्योंकि दिल्ली पुलिस ने NH-24 के दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले हिस्से को आज से खोल दिया है।