दिल्ली का बॉस कौन, ये सवाल लंबे वक्त से बना हुआ है । केंद्र सरकार और दिल्ली की सरकार का झगड़ा नया नहीं है । लेकिन, ये झगड़ा अब एक कदम ओर बढ़ गया है । दिल्ली में अधिकारों को लेकर लोकसभा में आज एक बिल लाया गया है । जिसके बाद से आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर हो गयी है ।
इस बिल को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने केंद्र पर जोरदार हमला बोला है । अब से थोड़ी देर पहले, इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस क्रॉफ्रेंस कर के केंद्र सरकार पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगाये । मनीष सिसोदिया ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस बिल के जरिये दिल्ली सरकार के अधिकारों को कम किया जा रहा है और सारी शक्ति एलजी को देने की तैयारी है । ये पिछले दरवाजे से शासन करने की मंशा है ।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिये बीजेपी पर हमला बोला है । केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि दिल्ली की जनता की तरफ से नकारे जाने के बाद, दिल्ली की चुनी हुई सरकार के अधिकारों का अतिक्रमण है लोकसभा में लाया गया ये बिल … हम बीजेपी के असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक मूव का मुखरता से विरोध करते हैं ।
दरअसल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है । जिसके तहत उपराज्यपाल ज्यादा शक्तियां दी जाएंगी । कैबिनेट ने गवर्नमेंट ऑफ NCT एक्ट में कुछ बदलाव किए हैं । जिसमें गवर्नर को विधानसभा से अलग कई ऐसी शक्तियां दी जाएंगी, जिनपर अब तक दिल्ली सरकार का अधिकार होता था ।