पश्चिम बंगाल में अब पहले चरण की वोटिंग के लिए सिर्फ 11 दिन बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपना चुनाव प्रचार और तेज कर दिया है. मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी आज व्हीलचेयर से तीन रैलियां करेंगी. बड़ी बात यह है कि ममता की टक्कर आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बांकुरा में होगी, जहां दोनों नेताओं की रैली हैं.
योगी आज बंगाल में बीजेपी की जीत के लिए रैलियां करेंगे और बुधवार को असम के दौरे पर जा रहे हैं. आने वाले दिनों में सरकार के चार साल के जश्न वाले दिनों को छोड़कर बाकी दिन अन्य राज्यों में उनके तूफानी दौरे अब चलते रहेंगे. यूं तो योगी आदित्यनाथ भाजपा के लिए हमेशा खास चेहरा रहे हैं, लेकिन जब से उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है, तब से उन्होंने अपनी छवि को सख्त और अनुशासित प्रशासक के रूप में भी निखारा है. विकास कार्यों की लंबी फेहरिस्त हाथ में थामे योगी के पास गिनाने-गरजने के लिए कई ऐसे फैसले हैं, जो खासे चर्चा में रहे हैं.लव जिहाद के खिलाफ कानून और दंगाइयों की संपत्ति कुर्क कर सरकारी क्षति की वसूली जैसे कदम ही हैं, जो देशभर के लिए मिसाल बने. यही वजह है कि कहीं भी चुनाव हों, वहां सीएम योगी की मांग स्टार प्रचारक के रूप में जरूर होती है.

सीएम योगी आदित्यनाथ बांकुरा के अलावा पुरुलिया और मेदिनीपुर में भी रैली करेंगे. ममता बांकुडा में आज तीन रैलियों में शामिल होंगी. पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी बेहद गंभीर है.
बंगाल में किस चरण में कितनी सीटों पर चुनाव?
पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. नतीजों की घोषणा दो मई को होगी.
बंगाल की वर्तमान स्थिति
बंगाल में वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं. पिछले चुनाव में ममता की टीएमसी ने सबसे ज्यादा 211 सीटें, कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26 और बीजेपी ने मात्र तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि अन्य ने दस सीटों पर जीत हासिल की थी. यहां बहुमत के लिए 148 सीटें चाहिए.