उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने बसों का रूटवार रोस्टर तैयार किया, हर रूट पर मिलेगी बस.आगरा से होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम 25 मार्च से चार अप्रैल तक 500 बसों का संचालन प्रतिदिन करेगा.
होली से लेकर भाई दूज तक बसों में यात्रियों की संख्या में इजाफा हो जाता है.इसे देखते हुए परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंढीर ने 500 बसों की व्यवस्था की है, जोकि 25 मार्च से चार अप्रैल तक रोजाना विभिन्न रूटों पर संचालित होंगी.
उन्होंने बताया कि ईदगाह डिपो की 112 बसें, मथुरा डिपो की 82, ताज डिपो की 91, आगरा फोर्ट डिपो की 83, फाउंड्री नगर की 85 और बाह की 47 बसों को अलग-अलग रूट बांटे गए हैं. वहीं दिल्ली के सराय काले खां, आनंद विहार टर्मिनल पर सभी डिपो से 20-20 बसें चलेंगी. सोनोली के लिए आठ, लखनऊ, फर्रुखाबाद, कानपुर, गोरखपुर, रुपेडिया पर 10-10 बसें चलेंगी।

भाई दूज पर बसों में होगी बढ़ोत्तरी
भाई दूज पर आगरा से फतेहाबाद, शमसाबाद, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, हाथरस, अलीगढ़, मथुरा, वृंदावन जैसे लोकल रूटों पर बसों की संख्या बढ़ेगी क्योंकि दूज पर बहनें आसपास के जिलों से आती-जाती हैं। होली का त्योहार मनाकर लौटने वाले लोगों की भीड़ एक अप्रैल से शुरू होगी, जोकि चार तक चलेगी।
प्रमुख बस स्टेशनों पर ड्यूटी लगाईं
रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और टीआई की ड्यूटियां सराय काले खां, आनंद विहार, मथुरा, लखनऊ, कानपुर के बस स्टैंडों पर ड्यूटी लगाई गई हैं। इसी तरह लोकल में भी कुबेरपुर इंटरचेंज, वाटरवर्क्स व भगवान टाकीज पर सवारियों के लोड को बताने के लिए ड्यूटी लगाई गई हैं।
नवरात्रि में चलेंगी करौली, नरीसेमरी मेले को बसें
परिवहन निगम नवरात्रि में आठ अप्रैल से करौली मेला (राजस्थान), मथुरा के नरीसेमरी मेले और बुलंदशहर के बैलोन देवी मंदिर मेले के लिए भी बसें संचालित की जाएंगी। आरएम ने बताया कि ईदगाह बस स्टैंड से करौली मेले और आगरा फोर्ट डिपो से नरीसेमरी मेले के लिए बसें चलेंगी