दिल्ली में असली ताकत किसके हाथ हैं, एलजी या दिल्ली सरकार। इस पर घमासान अभी चरम पर है । केंद्र सरकार ने एनसीटी एक्ट में संसोधन को लेकर बिल संसद में लाया है । जिसका विरोध आम आदमी पार्टी कर रही है । आम आदमी पार्टी का कहना है कि अगर सारी ताकत उप राज्यपाल के पास ही होंगी तो दिल्ली में सरकार, मंत्री और मुख्यमंत्री की क्या जरुरत है ।
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती है । आम आदमी पार्टी ने तय किया है कि इस लडाई को वो अब सड़क तक लेकर जायेंगे । बुधवार को दोपहर 2 बजे जंतर मंतर में आप ने प्रर्दशन करने का फैसला किया है । इस प्रदर्शन में दिल्ली के सीएम केजरीवाल, सभी मंत्री, विधायक, पार्षद मौजूद रहेंगे । यूपी में भी आप की सभी जिला इकाईयां दोपहर 12 बजे जिला मुख्यालय में प्रर्दशन करेगी ।
वहीं, इस बिल के विरोध में आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसदों ने संसद भवन के गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रर्दशन किया । आप के सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता ने बिल का विरोध किया और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रर्दशन किया