प्रयागराज– यूपी में ज़हरीली शराब का कहर थम नहीं रहा ,इस बार जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतापगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से मौतों का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि संगम नगरी प्रयागराज में हंडिया तहसील के बहादुरपुर ब्लॉक में आसपास के गांवों में अवैध रूप से बेची गई शराब पीने के बाद 9 लोगों की मौत हो गई. जहरीली शराब पीने वाले कई लोगों की तबियत बिगड़ी हुई है और इलाज के लिए उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मंगलवार रात बींदा गांव के छोटेलाल कनौजिया, संग्राम पट्टी के रामजी, पर्वतपट्टी के सूबेदार यादव और मंडुआडीह के कल्लू कनौजिया की मौत हो गई. वहीं, इससे पहले सोमवार को बींदा के अजय कुमार गुप्ता, खदेरू कनौजिया, सराय मंसूर के विमल कुमार, संग्राम पट्टी के शोभनाथ, दुसौती की सुशीला की मौत हो गई थी.

जांच के लिए टीम गठित
उधर जिलाधिकारी द्वारा टीम गठित करने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने शराब तस्कर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी विनोद को उसके तीन साथियों के साथ पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. हंडिया थाने में विमलेश, विनोद भारतीय, संजय और दिलीप पटेल के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. मामले से जुड़े कई आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मिलावटी शराब बेचने का आरोप है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से शराब भी बरामद हुई है.

शुरुआत में पुलिस ने जहरीली शराब से मौतों को किया था इनकार
शरुआत में ज़हरीली शराब से मौतों को खारिज करने वाला प्रशासनिक अमला बैकफुट पर आ गया. डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है. एडीएम प्रशासन और एसपी गंगापार की दो सदस्यीय कमेटी मामले की जांच करेगी।