उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के प्रदेशभर में कुल 10,556 फ्लैट रिक्त हैं, जिनमें से मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन में 1498 फ्लैट शामिल है. फ्लैटों के न बिक पाने की वजह से परिषद की बड़ी रकम फंसी हुई है. इससे परिषद का विकास प्रभावित हो रहा है. पैसा फंसा होने से उसे नई आवासीय योजनाओं के लिए जमीन लेने में दिक्कतें आ रही हैं. अब आवास विकास परिषद ने इनकी कीमतें कम कर इन्हें बेचने की तैयारी की है. इससे एक तरफ जहां लोगों को सस्ते मकान मिल जाएंगे वहीं दूसरी तरफ परिषद की फसी हुई रकम भी वापस मिल जाएगी. फ्लैट की कीमतें 25% तक कम हो जाएंगी. परिषद ने पहले इसे बोर्ड से बाई सर्कुलेशन पास कराने की कोशित की थी. लेकिन बात नहीं बन पाई. अब इसे बोर्ड में रखा जाएगा। हालांकि इसे मुख्य एजेंडे में नहीं शामिल किया गया है.इसे अलग से बोर्ड के समक्ष मंजूरी के लिए रखा जाएगा.

घर का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, गाजियाबाद और मेरठ से लेकर लखनऊ तक में सस्ते फ्लैट खरीदने का मौका मिलेगा, इसके लिए उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद अपने रिक्त फ्लैटों की कीमतें कम करने का फैसला लिया है. 25% तक कीमतें कम होंगी
70 लाख का फ्लैट 52.50 लाख में मिलेगा
आवास विकास परिषद के बोर्ड से प्रस्ताव पास हुआ तो 70 लाख का फ्लैट लोगों को 52.50 लाख में मिलेगा. 25 प्रतिशत की पूरी छूट होने पर लोगों को 17.50 लाख रुपये की छूट मिलेगी.
कीमतें ज्यादा होने की वजह से नहीं बिक रहे थे फ्लैट
आवास विकास परिषद के फ्लैट की कीमतें ज्यादा हैं. इसी वजह से लोग इन्हें खरीदने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. लेकिन अब कीमतें कम होने के बाद फ्लैट के खरीदार बढ़ जाएंगे. अभी आवास विकास परिषद के जो फ्लैट बनकर तैयार हैं वह खड़े-खड़े खंडहर हो रहे हैं. इससे परिषद को भी फायदा होगा और खरीदारों को भी लाभ मिलेगा.
योजना का नाम रिक्त फ्लैट की संख्या
- मंडोला व सिद्धार्थ विहार योजना गाजियाबाद 4866
- जागृति विहार एक्सटेंशन योजना मेरठ 1498
- सिकंदरा योजना आगरा 74
- ”आवास विकास परिषद में कुल 10,556 फ्लैट खाली हैं. इनकी कीमतें कम करने का प्रस्ताव तैयार हुआ है. बुधवार को बोर्ड बैठक में कीमतें कम करने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी.आवास विकास परिषद के फ्लैट काफी अच्छे बने हैं.” – नीलम, उप आवास आयुक्त, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद