दिल्ली सरकार और एलजी के बीच ज्यादा ताकतवर कौन है । इस पर जो जंग छिड़ी है, अब वो सड़क पर आ गयी है । केंद्र सरकार ने एनसीटी एक्ट में संशोधन का बिल संसद में पेश किया है । जिसके बाद दिल्ली की सियासत गर्मायी हुई है ।
इस बिल के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी ने जंतर मंतर पर प्रर्दशन किया । इस विरोध प्रर्दशन में सीएम अरविंद केजरीवाल, उनकी सरकार के सभी मंत्री और विधायक शामिल हुए । प्रर्दशन के दौरान केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि बिल के जरिये केंद्र सरकार गुंड़ागर्दी कर रही है । उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र दिल्ली की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है । केजरीवाल ने कहा कि बिल के पास होने के बाद दिल्ली में सरकार का मतलब एलजी होगा ।
दिल्ली के साथ साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ से लेकर मुंबई तक प्रर्दशन किया । लखनऊ में आप कार्यकर्ताओं के उपर पुलिस ने लाठीचार्ज किया । आप के कार्यकर्ताओं ने यूपी के सभी जिला मुख्यालयों में प्रर्दशन करते हुए ज्ञापन सौंपा । आप के कार्यकर्ता एनसीएटी एक्ट में संशोंधन का विरोध कर रहे हैं ।