प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बंगाल के पुरुलिया में जनसभा को संबोधित किया । जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला । पुरुलिया की सभा में मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि टीएमसी का मतलब होता है ट्रांसफर माय कमीशन ।
पुरुलिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने ममता बनर्जी और टीएमसी पर कई आरोप लगाये । उन्होंने कहा कि विकास को लेकर उनके और हमारे सोच में फर्क है । उन्हें अपने कमीशन के आगे कुछ समझ नहीं आता । ममता पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि दीदी कहती हैं की खेला होबे, हम कहते हैं कि विकास होबे । दिल्ली के बटला हाउस एंकाउंटर का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि आप सभी लोगों को याद होगा कि उस वक्त दीदी किसके तरफ से बात कर रही थी । आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही इस मामले में एक आरोपी को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है ।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल में अपार संभावनाएं हैं । लेकिन, उस पर कभी ध्यान नहीं दिया गया । बीजेपी की सरकार आने पर बंगाल का चहुमुखी विकास किया जायेगा ।