उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के फटी जींस पहनने पर जो बयान दिया, उसपर उनका लगातार विरोध हो रहा है. राजनीतिक दलों से लेकर सोशल मीडिया तक पर तीरथ सिंह रावत घिरे हुए हैं. इस विरोध के बीच अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का एक वीडियो और सामने आया है, जिसमें वो किसी कॉलेज का किस्सा सुना रहे हैं और छात्रा के शॉर्ट्स पहनने पर सवाल खड़े कर रहे हैं.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में तीरथ सिंह रावत कहते हैं, ‘मैं श्रीनगर में पढ़ता था तो चंडीगढ़ से आई लड़की, वो हमारे यहां की थी लेकिन चंडीगढ़ से आई थी. आप क्या बोलते हैं उसे कट…’


तीरथ सिंह रावत ने कहा, “…उसका कुछ दिन ऐसा मजाक बना, क्योंकि सारे लड़के उसके पीछे भाग रहे थे. यूनिवर्सिटी में पढ़ने आए हो..क्यों और बदन दिखा रहे हो..क्या होगा’’.
तीरथ सिंह रावत का ये बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, फटी जींस वाले बयान के साथ ही इस बयान की भी आलोचना हो रही है. हालांकि, ये वीडियो कबका है ये साफ नहीं है. NEWS1 इंडिया इस वीडियों की पुष्टि नहीं करता

Tirath Singh Rawat Blames Ripped Jeans for Societal Breakdown, Uttarakhand  CM Says 'West Follows Us and We Run Towards Nudity'
राजनीतिक दलों से लेकर सोशल मीडिया तक तीरथ सिंह रावत घिरे हुए हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी उन पर हमला किया है. इस विरोध के बीच अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का एक वीडियो और सामने आया है, जिसमें वो किसी कॉलेज का किस्सा सुना रहे हैं.


भाजपा का महिला विरोधी चेहरा- कांग्रेस
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दोष बीजेपी की मानसिकता में हैं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा सीएम तीरथ बेटियों के कपड़ों पर सवाल करने की बजाय प्रदेश के लिए काम करें तो बेहतर है.


फटी जींस वाले बयान पर घिरे
बता दें कि बीते दिन तीरथ सिंह रावत का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने फ्लाइट से आने का एक वाकया सुनाया था. तब उन्होंने कहा था कि एक महिला उन्हें फ्लाइट में मिली, जिसने फटी हुई जींस पहनी हुई थी. वो महिला एनजीओ में काम करती थी, लेकिन फटी हुई जींस पहनकर समाज में क्या संदेश देंगी, ये कैसे संस्कार हैं.

तीरथ सिंह रावत के इसी बयान पर बुधवार से ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. राजनीतिक दलों से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तक तीरथ सिंह रावत को निशाने पर ले रहे हैं. राज्यसभा सांसद जया बच्चन, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, दिल्ली महिला आयोग की स्वाति मालीवाल ने तीरथ सिंह रावत के बयान की निंदा की और उनपर निशाना साधा है.