नोएडा: गाजियाबाद के डासना में मौजूद शिव शक्ति धाम में गैर समुदाय के बच्चे के पानी पीने को लेकर पिटाई का मामला सामने आया। मामले में ‘हिन्दू युवा वाहिनी’ ने महंत नरसिन्हानंद सरस्वती को समर्थन दिया है। ‘हिन्दू युवा वाहिनी’ के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिजनौर के गांव मोहनपुर स्थित मनोकामना सिद्ध पीठ के महंत नीरज दास महाराज एवं प्रदेश महामंत्री राजीव चौहान ने गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, शामली, बिजनौर, हापुड़ समेत कई जिलों के जिलाध्यक्षों के साथ डासना पहुंचकर महंत नरसिन्हानंद सरस्वती से मुलाकात कर अपना समर्थन देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान दोनों महंतों में करीब 2 घंटे तक इस मुद्दे पर चर्चा हुई।

साथ ही हिन्दुत्व के मुददे को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। नरसिन्हानंद सरस्वती ने कहा कि जब मंदिर के बाहर नल है, सड़क पार करने पर नल है और पास में ही पंचायत भवन में पानी पीने की सार्वजनिक व्यवस्था है, फिर भी वो लड़का मंदिर के भीतर पानी पीने क्यों आया? उन्होंने कहा कि इस मंदिर में आसपास के कई गांवों के लोगों की श्रद्धा है और बड़ी संख्या में बहू-बेटियां दर्शन के लिए आती हैं, जिनके साथ ये लोग छेड़खानी करते हैं।
‘साजिश के तहत मंदिर आते हैं मुस्लमान’
नरसिन्हानंद सरस्वती ने कहा कि इसी वजह से मंदिर के बाहर बोर्ड भी लगाया गया है कि इस मंदिर में मुस्लिमों का आना मना है फिर भी यह लोग साजिश के तहत मंदिर आते हैं। इस पर ‘हिन्दू युवा वाहिनी’ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज दास ने महंत नरसिन्हानंद सरस्वती को भरोसा दिलाया कि वह उनके साथ हैं। सुरक्षा को लेकर शासन-प्रशासन हर संभव मदद करेगा।
इसके बाद ‘हिन्दू युवा वाहिनी’ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज दास अपने काफिले के साथ नोएडा के सेक्टर-27 के जिला उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर के कार्यालय पहुंचे। जहां सभी का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान नीरज दास ने हिन्दुत्व को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हिन्दुत्व को बचाए रखने के लिए सभी को आगे आना होगा।