मथुरा– किसानों के मुद्दे पर सभी विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं. सपा भी किसानों के मुद्दे पर लगातार सरकार पर निशाना साध रही है. इसी बीच, सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव मथुरा में हैं. अखिलेश यहां बाजना में किसानों की महापंचायत को सोबंधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ मंच पर रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी मौजूद रहेंगे.

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “आज उठेगी कृष्ण की धरती से हलधर बलराम की पुकार, किसानों की महापंचायत बदलेगी अपने देश का इतिहास!”
श्रीबांकेबिहारी के दर्शन को आए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के पास विकास का अपना कोई ब्लूप्रिंट नहीं है. पूर्व सरकारों की परियोजनाओं का उद्घाटन हो चुका है अब फिर से उन्हीं का उद्घाटन करने में ये व्यस्त हैं. उन्हीं कार्यों का प्रचार भी मुख्यमंत्री कर रहे हैं. भाजपा विकास के नाम पर विनाश की राजनीति कर रही है.

‘भाजपा सरकार से हर तबका त्रस्त’
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश के अन्नदाता को आतंकवादी कहा जा रहा है. समाज का हर तबका भाजपा सरकार से त्रस्त है. महंगाई अपने चरम पर है. तेल की बढ़ती कीमतों से उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश महिलाओं के लिए सर्वाधिक असुरक्षित हो गया है. हाथरस कांड इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. जहां सरकार के इशारे पर प्रशासनिक अमला अपराधियों को बचाने में जुटा रहा.
सपा मुखिया ने गंगा-यमुना और गोवंश संरक्षण के नाम पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि इनके नाम पर सत्ता में आई सरकार इन्हीं के साथ धोखा कर रही है. गंगा, यमुना और गोवंश संरक्षण की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. योगी जी अपनी नाकामी को छुपाते हुए दिल्ली सरकार पर ठीकरा फोड़ रहे हैं.