चुनावी राज्यों में लगातार कोरोना के आंकड़ों में इज़ाफा हो रहा है.असम, पुडुचेरी में मामले अभी कम हैं, लेकिन बड़े राज्य पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल में कोरोना के मामलों में लगातार तेज़ी से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है..
कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. ऐसे में 27 मार्च से पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव भी शुरू हो जाएंगे. चुनाव प्रचार के दौरान इन राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. एक ओर जहां असम, पुडुचेरी में मामले अभी कम हैं, लेकिन बड़े राज्य पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल में कोरोना के मामलों में लगातार बढोत्तरी देखी जा रही है.

पश्चिम बंगाल
राज्य में जब से चुनाव की घोषणा हुई है, तब से कोरोना केसों में भारी बढोत्तरी दर्ज की गई है. 26 फरवरी तक राज्य में हर दिन 200 से कम केस आ रहे थे लेकिन 18 मार्च को 300 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अभी तक कुल 5.79 लाख मामले सामने आए हैं और इनमें अभी भी तीन हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. जबकि 5.65 लाख लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। राज्य में 10298 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है अभी तक 88.75 लाख लोग कोरोना की जांच करवा चुके है. वहीं 30.17 लाख लोग कोरोना का टीका भी लगवा चुके हैं.
केरल.
राज्य में भी कोरोना संक्रमण बहुत ही तेजी से फैल रहा है. केरल में हाल के हफ्तों में कोरोना के नए मामलों में उछाल देखा है. राज्य में 18 मार्च को 377 नए केस सामने आए। केरल में अब तक 10.96 लाख केस आ चुके हैं. 25397 केस अभी भी एक्टिव हैं. कोरोना संक्रमण से अभी तक 10.66 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं. 4436 लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हो चुकी है. अभी 1.24 लाख लोग कोरोना की जांच करवा चुके हैं. जबकि 18.91 लाख लोग कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं.

तमिलनाडु
चुनावों की तारीखों के एलान के बाद तमिलनाडु में भी कोरोना का कहर बढ़ रहा है. 26 फरवरी तक राज्य में करीब हर दिन 500 से कम नए मामले सामने आ रहे थे. राज्य में 18 मार्च को 900 से ज्यादा केस सामने आए हैं. तमिलनाडु में अब तक 8.62 लाख केस आ चुके हैं. इनमें 5811 एक्टिव केस हैं. वहीं 8.43 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 12564 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुकी है. 1.85 करोड़ लोग कोरोना की जांच करवा चुके हैं. वहीं 17.18 लाख लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके हैं.
असम
असम में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में बढोत्तरी देखी गई है. असम में अब तक 2.17 लाख केस आ चुके हैं। अभी तक 2.15 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं. 18 मार्च को 200 से ज्यादा केस सामने आए हैं. राज्य में 1099 की मौत कोरोना से हुई है. वहीं 70.62 लाख लोगों ने कोरोना का टेस्ट करवाया है. अभी तक 5.90 लाख लोग कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं.
पुडुचेरी
पुडुचेरी में चुनाव की घोषणा के वक्त हर दिन कोरोना के 20 से 25 नए मामले सामने आ रहे थे. 18 मार्च को 35 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब तक 40 हजार 201 कोरोना केस आ चुके हैं. इनमें से 276 अभी भी एक्टिव केस हैं. 674 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. वहीं 6.51 लाख लोग कोरोना की जांच करवा चुके हैं. जबकि 37674 लोग कोरोना का टीका भी लगवा चुके हैं.