चित्रांशी रावत को शायद आप लोग शायद नहीं जानते होंगे । लेकिन, सोशल मीडिया में आज चित्रांशी चर्चा में है । इसकी वजह भी आप जानेंगे तो आप अपना सिर पकड़ लेगें ।
दरअसल, सोशल मीडिया में चित्रांशी रावत की एक तस्वीर फटी जींस में वायरल हो रही है और यूजर उन्हें उत्ताखंड के सीएम की बेटी मान कर ट्रोल कर रहे हैं । जिसके बाद चित्रांशी ने सोशल मीडिया के जरिये ट्रोलस को जवाब दिया है ।
चित्रांशी रावत उत्तराखंड की रहने वाली है । उनके पिता का नाम तीरथ सिंह रावत है । उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने फटी जींस को लेकर एक बयान दिया था । जिस पर बहुत ज्यादा विरोध हुआ । बाद में सीएम तीरथ सिंह ने मामले पर माफी भी मांग ली । सोशल मीडिया के यूजर्स को लगा कि चित्रांशी सीएम तीरथ सिंह की बेटी हैं । सोशल मीडिया में उनकी फटी जींस की फोटो भी यूजर्स को मिल गयी । जिसके बाद शुरु हुआ उन्हें ट्रोल करने का सिलसिला ।
इस प्रकरण के बाद चित्रांशी ने जवाब दिया कि ये बात सही है कि उनके पिता का नाम तीरथ सिंह रावत है । लेकिन वो सीएम नहीं हैं । ये महज एक इत्तेफाक है ।
चित्रांशी रावत शाहरुख खान की फिल्म चक दे में कोमल चौटाला का किरदार निभा कर सुर्खियों में आयी थी । जिसके बाद उन्होंने कुछ एक फिल्मों और सीरीयल में भी काम किया है ।