दत्तात्रेय होसबले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह चुने गये हैं । होसबले भैयाजी जोशी की जगह लेगें । इससे पहले दत्तात्रेय होसबले सह सरकार्यवाह की जिम्मेदारी संभाल रहे थे । बेंगलुरु में संघ की प्रतिनिधि सभा में उन्हें सर्वसम्मति से संघ का सरकार्यवाह चुना गया है । संघ में सरकार्यवाह का कार्यकाल तीन साल को होता है ।
संघ के नये सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले मूल रुप से कर्नाटक क रहने वाले हैं । उनका जन्म 1 दिसंबर 1954 में हुआ था । 1968 में वह संघ के साथ जुड़े । 1990 में उन्हें प्रचारक बनाया गया । संघ में उन्होंने अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख की जिम्मेदारी भी संभाली है । दत्तात्रेय होसबले ने एमए तक की शिक्षा ग्रहण की है ।
आरएसएस में हर तीन साल में चुनाव के जरिये जिला संघचालक, विभाग संघचालक, प्रांत संघचालक, क्षेत्र संघचालक के साथ साथ सरकार्यवाह का चुनाव होता है । जिसके बाद ये अपनी टीम बनाते है । जो अगले तीन साल तक काम करते हैं । जरुरत महसूस होने पर कुछ पदों पर बदलाव भी किया जाता है । क्षेत्र प्रचारक और प्रांत प्रचारकों के दायित्व में बदलाव भी प्रतिनिधि सभा की बैठक में होती है । संघ में प्रतिनिधि सभा फैसले लेने वाला विभाग है ।
संघ में सरकार्यवाह की हैसियत नंबर दो की होती है । सरसंघ चालक की भूमिका अभिभावक के तौर पर होती है और सरकार्यवाह संघ का पूरा प्रशासनिक कामकाज देखते हैं । इस बार पहली दफा ऐसा हुआ है कि प्रतिनिधि सभा की बैठक नागपुर से बाहर बेंगलुरु में आयोजित किया गया ।