लखनऊ: सोने की कीमतों में एक बार फिर से उछाल आया है. वहीं दूसरी तरफ चांदी के दाम स्थिर बने हुए हैं. एक दिन पहले शुक्रवार को सोने के दाम में 200 रुपए की आई कमी, शनिवार को वापस हो गई.

उत्तर प्रदेश में शनिवार को सोने के दामों में फिर उछाल देखने को मिला. वहीं चांदी के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. एक दिन पहले शुक्रवार को सोने के दाम में 200 रुपए की आई कमी, शनिवार को वापस हो गई. लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन द्वारा जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर वापस 47600 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई है. इसी तरह से 22 कैरेट का सोना 46100 और 18 कैरेट 42 हजार में मिल रहा है. वहीं एक किलो चांदी 69500 रुपए पर स्थिर है.
बता दें शुक्रवार को 24 कैरेट सोने के दाम में 200 रुपए और एक किलो चांदी की कीमत में 1000 रुपए की कमी आई थी. 24 कैरेट सोने की कीमत 47400 रुपए रही, जबकि 22 कैरेट का सोना 45900 और 18 कैरेट 42 हजार में मिल रहा है. वहीं एक किलो चांदी 69500 रुपए पर रही.
एक दिन पहले 18 मार्च को सोने और चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली थी. गुरुवार को 24 कैरेट सोने का दाम 47600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा थ्रा, जबकि 22 कैरेट 46100 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला. वहीं चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी 70500 रुपये रही थी.
मंगलवार से दाम चढ़ने हुए थे शुरू
इससे पहले सोमवार की तुलना में मंगलवार को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 100 रुपए महंगा हो गया था. मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव (10 ग्राम) 47,400 रुपए रहा. इससे पहले सप्तालह की शुरुआत में इसकी कीमत 47,300 रुपए थी. वहीं 22 कैरेट ज्वेलरी प्रति 10 ग्राम 45900, 18 कैरेट ज्वेलरी की कीमत 41,800 रही. एक किलो चांदी की कीमत मंगवाल को 69500 रुपये रही. अगर ज्वेलरी के एक्सचेंज रेट की बात करें तो 22 कैरेट 43900 और 18 कैरेट 39800 रुपये रहा. बुधवार को भी यही दाम रहे.