कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने आज एक ओर मुकाम हासिल कर लिया है । वैक्सिनेशन के मामले में भारत ने अमेरिका को छोड़ सभी देशों को पीछे छोड़ दिया है । भारत में वैक्सिनेशन शुरु होने के 19 बाद 4 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है ।
भारत में अब तक 4 करोड़ 20 लाख 63 हजार 392 लोगों को कोरोना की डोज दी गयी है । पिछले 24 घंटों में ही 27.23 लाख लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गयी है । इनमें से 80 फीसदी खुराक मात्र 10 राज्यों में ही दी गयी है । आपको याद होगा कि पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी गयी थी । अब दूसरे चरण में 60 साल से अधिक और गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना की डोज दी जा रही है ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 77,06,839 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक और 48,04,285 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी है । जबकि, 79,57,606 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली और 24,17,077 को दूसरी खुराक दी गयी । वहीं, गंभीर रूप से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक उम्र के 32,23,612 लोगों और 60 साल से अधिक उम्र के 1,59,53,973 लोगों को पहली खुराक दी गयी । अब तक 4 करोड़ 20 लाख 63 हजार 392 लोगों को वैक्सीन दी गयी है ।