‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के फैन्स के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। मयूर वकानी उर्फ सुंदरलाल के बाद शो के प्रमुख किरदार भिड़े यानी मंदार चंदवादकर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने खुद अपना परीक्षण करवाया था, जिसके बाद उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस खबर को खुद एक्टर ने कन्फर्म किया है। उन्होंने बताया है कि वे Asymptomatic हैं और जल्द स्वस्थ होने की कोशिश कर रहे हैं. इस समय मंदार होम क्वॉरंटीन हैं. उनका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा हैं मंदार चंदवादकर को बीते एक सप्ताह से सर्दी-खांसी के हल्के लक्षण थे। उनकी समस्या बढ़ती जा रही थी, जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें कोरोना संक्रमण के जांच की सलाह दी थी। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जहां मंदार अपने घर में क्वॉलरंटीन हो गए हैं, वहीं सेट पर माहौल भी बदल गया है।
मंदार ने बताया मैन खुद को पहले ही आइसोलेट कर लिया था. टेस्ट रिपोर्ट्स आने से पहले ही ये कदम उठाया था क्योंकि मुझे लग रहा था कि मैं इन्फेक्ट हुआ हूं, फिलहाल मैं और मेरी फैमिली खुद का ख्याल रख रहे है और उम्मीद है कि मैं जल्द से जल्द शूटिंग पर वापसी करूंगा.

इसके साथ ही शो की शूटिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अंदाज लगाया जा रहा हैं कि संक्रमण के बढ़ते मामले को देख शो की शूटिंग बंद हो सकती है। शो के निर्माता आसित मोदी इसको लेकर काफी चिंतित हैं। ऐसा इसलिए कि शो मे चल रही कहानी में भिड़े यानी मंदार चंदवादकर केंद्र में हैं। चिंता की बात यह भी है कि मंदार की ऑन-स्क्रीन बीवी सोनालिका जोशी (माधवी भिड़े) और बेटी पलक सिधवानी (सोनू) भी उनके साथ शूटिंग कर रहे थे। ऐसे में उनको लेकर भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
मंदार ने आगे कहा कि हां मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं और मैं हर तरह की सावधानी बरत रहा हूं। इससे पहले मयूर वकानी कुछ दिनों पहले हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। वह भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके अलावा उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। इन दोनों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरी टीम में तहलका मचा हुआ है।