उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adityanath दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया. सबसे पहले गुरु गोरखनाथ की पूजा की फिर महंत दिग्विजय नाथ और महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा के समक्ष शीश नवाया.मुख्यमंत्री योगी गोशाला गए और गायों को गुड़ व चना खिलाया. इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया. इसके बाद सीएम योगी ने हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाया.जनता दरबार में सैकड़ों फरियादी आए.

मुख्यमंत्री योगी एक-एक कर फरियादियों के पास गए. सबकी समस्याएं सुनीं और सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया. जनता दरबार के बाहर एक वृद्ध दिव्यांगजन से मिलकर उन्होंने उसका हाल चाल भी लिया. वहीं मुख्यमंत्री ने सुबह अधिकारियों के साथ बैठक कर कुछ प्रमुख योजनाओं की समीक्षा भी की.