उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं.रविवार को उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया. सबसे पहले गुरु गोरखनाथ की पूजा की फिर महंत दिग्विजय नाथ और महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा के समक्ष शीश नवाया.मुख्यमंत्री योगी गोशाला गए और गायों को गुड़ व चना खिलाया. इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया. इसके बाद सीएम योगी ने हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाया.जनता दरबार में सैकड़ों फरियादी आए. मुख्यमंत्री योगी एक-एक कर फरियादियों के पास गए. सबकी समस्याएं सुनीं और सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया. जनता दरबार के बाहर एक वृद्ध दिव्यांगजन से मिलकर उन्होंने उसका हाल चाल भी लिया.वहीं मुख्यमंत्री ने सुबह अधिकारियों के साथ बैठक कर कुछ प्रमुख योजनाओं की समीक्षा भी की

सीएम ने गोशाला में बिताया वक्त
सीएम योगी ने रविवार की सुबह जनता दर्शन में 500 से अधिक फरियादियों की शिकायतें सुनीं. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जनता की शिकायतों के समाधान में टालमटोल न करने की हिदायत दी और लोगों से कोविड-19 से बचाव की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. सीएम योगी जैसे ही जनता दर्शन से बाहर निकले वहां रामजानकी कुसम्ही से आए 109 वर्षीय महंत ओमकारनाथ पर उनकी नज़र पड़ी.दिव्यांगता की वजह से व्ही्ल चेयर पर आए बुजुर्ग साधू को देखते ही सीएम उनके पास पहुंच गए.
महंत ओमकारनाथ ने सीएम को बताया कि वह एक यज्ञ करा रहे हैं। यज्ञ से पहले गोरक्षपीठाधीश्वार से मिलने की आस थी। वह आज पूरी हो गई. सीएम ने काफी देर तक उनसे बात की। इसके बाद मंदिर कार्यालय से यज्ञ के लिए मदद दिलाई. सीएम ने मंदिर में महंत ओमकारनाथ का आदर-सत्काकर कर उन्हें: विदा किया.

बारी आने पर जरूर लगवाएं टीके
सीएम ने लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपनी बारी आने पर टीके जरूर लगवाएं. इसके साथ ही नियमित रूप से मास्क पहनें और हाथ को बार-बार साबुन से भी धोएं. जनता दर्शन में सीएम 7.30 बजे से 8.15 बजे तक रहे.