लखनऊ. राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है. दिशा-निर्देशों के बावजूद प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर शहर के पांच बड़े शापिंग मॉल और दवाई की दस दुकानों को नोटिस जारी किया गया है. डीएम की अगुवाई में पुलिस और मजिस्ट्रेट की टीमों ने अलग-अलग इलाकों में जांच की. कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो इसके लिए शुक्रवार को ही प्रशासन ने आदेश जारी किए थे. डीएम अभिषेक प्रकाश गोमतीनगर बस अड्डे पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

वही दूसरे अफसरों ने भी शहर के होटल, रेस्टोरेंट और शापिंग माल में जांच की. कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर एसडीएम सदर प्रफुल त्रिपाठी ने एसआरएस सिटी माल, फन मॉल, वेब मॉल और सिनेपोलिस मॉल को धारा 188 के तहत नोटिस जारी की. सभी को 23 मार्च तक जवाब दाखिल करने को कहा गया है.
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने टीमों का गठन किया था. सभी टीमों के द्वारा प्रोटोकॉल का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराने के निर्देश हैं. इसी कड़ी में जनपद में कुल 542 नोटिस जारी किए गए और चेतावनी दी गई है, दोबारा ऐसा होने पर एपेडेमिक एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी