आलिया भट्ट और हिना खान के बाद अंडरवाटर नजर आईं श्रद्धा कपूर, दिखाया पानी के अंदर का जीवन
सेलिब्रिटीज़ की लाइफ लोगों के लिए बहुत दिलचस्प होती है. तभी सेलिब्रिटीज़ अपनी लाइफ के खास पल अपने फैन्स के साथ शेयर करने पीछे से नहीं हटते. बीते कुछ दिनों में कई अभिनेत्रियों के अंडरवाटर फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं. ऐसे में अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का भी नाम जुड़ गया है. श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में श्रद्धा मालदीव में अंडरवाटर स्विमिंग करती नजर आ रही हैं.

श्रद्धा की अंडरवाटर स्विमिंग
श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि श्रद्धा कपूर पहले समंदर की ओर जाती दिख रही हैं और फिर वो समंदर में चली जाती हैंय इसके बाद वो स्विमिंग करती दिखती हैं.श्रद्धा के अंडरवाटर वीडियो में कई रंग बिरंगी मछलियां भी नजर आती हैं.
दिखाया पानी के अंदर का जीवन
श्रद्धा ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘पानी के अंदर का जीवन.’ इसके साथ ही श्रद्धा ने ये भी बताया है कि ये वीडियो मालदीव का है. करीब आधे घंटे में ही श्रद्धा के वीडियो पर 2 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं। फैन्स कमेंट्स कर श्रद्धा की और वीडियो की तारीफ भी कर रहे हैं..
बता दें कि हाल ही में हिना खान और आलिया भट्ट के भी अंडरवाटर स्विमिंग करते फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आए थे, जिन्हें फैन्स ने खूब पसंद किया था.
https://www.instagram.com/p/CMq1OMNlu1e/?utm_source=ig_web_copy_link