सहारनपुर में परिजनों ने शादी से इंकार किया तो प्रेमी युगल ने अपनी जान गंवा दी. पहले युवती ने जहर खाकर जान दे दी. प्रेमिका की मौत की जानकारी लगने पर युवक ने भी गांव पास ही एक पेड़ पर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. दोनों की मौत की सूचना पर गांव में हड़कंप मच हुआ है. परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए ही आननफानन में दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया. सूचना के बाद कोतवाली पुलिस गांव पहुंची और घटना की जानकारी ली.
मामला कोतवाली बेहट क्षेत्र के एक गांव का है. जानकारी के मुताबिक गांव के ही 19 वर्षीय युवक का पड़ोसी 18 वर्षीय युवती से करीब दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी युगल अपने घरवालों पर शादी का दबाव बना रहे थे, लेकिन दोनों के परिजनों ने शादी करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद शुक्रवार रात युवती ने जहर खा लिया. परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी हालत को चिंताजनक मानते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हायर सेंटर ले जाते समय युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. परिजन शव लेकर गांव आ गए.
जैसे ही युवती की मौत की खबर युवक को लगी तो उसने भी देर रात गांव के पास ही एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी. युवक द्वारा फांसी लगाने की खबर पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. परिजन युवक के शव को घर ले आए. परिजनों ने आनन-फानन में दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया. सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और प्रेमी युगल के परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस को दोनों के परिजनों ने तहरीर नहीं दी है.