झांसी: जिला अस्पताल से बड़ी लापरवाही का मामला तब सामने आया जब एक दवाई लेने आया युवक अस्पताल के ही लॉकअप में बंद हो गया…दरअसल, पेट में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा युवक दवा वितरण वाले बरामदे में लगी बेंच पर लेट गया और अचानक वो सो गया। जब उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि वह अकेला है और दवा वितरण केंद्र के गेट पर ताला लग चुका है। कई घंटों तक वह चिल्लाता रहा लेकिन चिल्लाने के बावजूद भी किसी कर्मचारी ने कोई भी संज्ञान नहीं लिया। फिर किसी तरह उसकी आवाज कुछ लोगों तक पहुंची और कर्मचारियों को जानकारी दी गई।
जिसके बाद जिला अस्पताल के कर्मचारी ने केंद्र का ताला खोलकर युवक को बाहर निकाला। युवक आकाश ने बताया कि उसे पेट में दर्द की शिकायत थी और वह दवाई लेने अस्पताल आया था।