अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने शिवसेना के सांसद अरविंद सांवत पर धमकाने का आरोप लगाया है । सांसद ने इसकी शिकायत लोकसभा अध्यक्ष से की है ।
स्पीकर ओम बिड़ला को लिखी चिट्ठी में सांसद नवनीत राणा ने लिखा है कि महाराष्ट्र मे चल रहे प्रकरण को उन्होंने संसद में उठाया था । जिसके बाद संसद के वेल में शिव सेना के सांसद ने उन्हें धमकी दी और कहा कि देखता हूं तू महाराष्ट्र में कैसे घुमती है । तेरे को भी जेल में डालेंगे । उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि कई बार उन्हें शिवसेना के लेटर हेड में और फोन पर तेजाब से हमला करने और जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है ।
उन्होंने कहा कि ये सभी महिला सांसदों का अपमान है और उन पर कार्यवाई की जानी चाहिये ।
इस चिट्ठी के बाद महाराष्ट्र का घमासान दिल्ली में भी दिखने लगा है । महिला सांसद का आरोप गंभीर है । अब इस मामले में क्या एक्शन होता है और सांसद अरविंद सावंत का इन आरोपों पर क्या जवाब आता है । इसका सभी इंतजार कर रहे हैं ।