लखनऊ: यूपी में पंचायत चुनाव का असर बोर्ड की परीक्षाओं में देखने को मिल सकता है। पंचायत चुनाव के कारण बोर्ड की परीक्षाओं का निर्धारित कार्यक्रम में शुरू होना मुश्किल दिखाई दे रहा है। बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होनी है, लेकिन अब ये मई के पहले हफ्ते में हो सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग ने बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम को आगे खिसकाने का आग्रह भी किया है। हालांकि अभी तक यूपी बोर्ड की तरफ से इस बारे में आधिकारिक बयान नहीं आया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव पूरा कराने के लिए सरकार और आयोग को 25 मई तक का समय दिया है। हालांकि चुनाव आयोग 30 अप्रैल तक मतदान की प्रक्रिया करा सकता है।

24 अप्रैल से होनी हैं परीक्षाएं
बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया था। इसके मुताबिक, यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होकर 10 मई तक चलेगी जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 अप्रैल को शुरू होकर 12 मई को खत्म होगी। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जायेंगी। इनमें सुबह 8.00 बजे से 11.15 बजे तक और दोपहर की पाली में दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जायेंगी। यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में करीब 56 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।