अयोध्या: अयोध्या के विकास को लेकर विजन डॉक्यूमेंट तैयार हो रहा है। 25 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी भव्य अयोध्या का विजन डॉक्यूमेंट देखेंगे। कंसल्टेंट कंपनी ‘ली एसोसिएट्स’ के साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह रूपरेखा को त्रुटि रहित बनाने में लगे हैं। फरवरी के महीने से कंसल्टेंट एजेंसी यहां विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने में लगी है।
रामनगरी के विकास पर करीब सैकड़ों लोगों की राय डॉक्यूमेंट में शामिल की गई है। रामनगरी के संत-महंतों के अतिरिक्त श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समेत सांसद, विधायक, शिक्षाविद सहित अन्य लोगों के सुझाव लेने का क्रम अभी भी जारी है। वहीं इस पर अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामनगरी के विकास को पीएम की मंशा के अनुरूप आकार देना चाहते हैं। यही वजह है कि वह इसमें कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहते।

3 कंपनियों ने कई लोगों से बात की है- लल्लू सिंह
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि पीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ने से पहले 3 कंपनियों ने कई लोगों से बात की है। सभी से बात करने के बाद विजन डॉक्यूमेंट तैयार हुआ है। सीएम पहले भी 2 बार डॉक्यूमेंट पर चर्चा कर चुके हैं लिहाजा अब पीएम के साथ चर्चा होगी। अयोध्या के साथ-साथ आसपास के जनपदों में भी साधु संतों और ऋषियों की तपस्थली का विकास होगा।