गाजियाबाद: बेखौफ अपराधी आए दिन वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। अपराध की ताजा वारदात गाजियाबाद के कवि नगर थाना इलाके के शास्त्री नगर की है। बदमाशों ने बी ब्लॉक में रहने वाले एक परिवार को बंधक लूटपाट की है। कुछ बदमाशों ने चाकू की नोक पर घर में लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया।
पीड़ित व्यापारी प्रवीण सिंघल अपनी पत्नी और बेटे के साथ इसी मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया कि बदमाशों घर में घुसे और पत्नी शालिनी और बेटे प्रभव को बंधक बनाकर लूटपाट की। व्यापारी के मुताबिक, बदमाशों ने उनके घर से ढाई से तीन लाख रुपये की लूट की है। इसके अलावा बदमाश लाखों रुपये की ज्वेलरी भी लूट कर ले गए। उन्होंने दावा किया है कि बदमाशों ने सभी के मुंह पर एल्फी लगा दी थी, जिससे वो चीख ना सके।
मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।